सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 7 मई। बैंक में सरकारी नौकरी पाने के लिए तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी अपॉर्चुनिटी है क्योंकि बैंक ऑफ बड़ौदा ने वैकेंसी निकाली है। इस भर्ती के तहत बैंक ऑफ बड़ौदा में सुपरवाइजर के कई रिक्त पदों को भरा जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार बैंक की ऑफशियल वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आपको बता दें कि आवेदन की आखिरी तारीख 10 मई है। आप इससे पहले अप्लाई कर सकते हैं। इसके बाद आवेदन प्रक्रिया क्लोज कर दी जाएगी। आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं, ऐसे में अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि फौरन अपना फॉर्म भर दें। आवेदक की न्यूनतम आयु 21 साल होनी चाहिए जबकि, अधिकतम आयु 65 साल निर्धारित की गई है। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम्प्यूटर नॉलेज के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए। इस संबंध में और ज्यादा डिटेल्स जानने के लिए आवेदन से पहले एक बार ऑफिशियल नोटिफेकशन जरूर चेक कर लें। बैंक ऑफ बड़ौदा की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को सैलरी के तौर पर हर महीने 25 हजार रुपये दिए जाएंगे।