बीएसपी के स्टील मेल्टिंग शाप में लेडर पंक्चर होने से देर रात लगी भीषण आग 🟥 चार घंटे की कड़ी मशक्कत बाद काबू 🟥 प्रोडक्शन रहा ठप


भिलाई नगर, 5 मई। भिलाई स्टील प्लांट के एसएमएस 3 में बीती देर रात भीषण आग लगी और पूरे प्लांट में अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलते ही बीएसपी के अधिकारी वहां पहुंचे और दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया। इसके बाद कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।सूत्रों ने बताया कि यह आगजनी देर रात लगभग 1 बजे अचानक लेडर में पंक्चर होने से लगी। अचानक आग फैलती देख मजदूर वहां से भाग खड़े हुए। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने कंट्रोल रूम को सूचना दी। बीएसपी की दमकल विभाग की गाड़ियां तुरंत घटना स्थल पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू हुआ। लगभग चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुबह 5 बजे आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान सीआईएसएफ टीम ने सुरक्षा घेरा बनाकर मोर्चा संभाला। आगजनी में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। आगजनी के बाद बीएसपी में कई घंटे तक प्रोडक्शन ठप रहा।