दुर्ग लोकसभा चुनाव 🟠 पाटन में सर्वाधिक 80.8, बेमेतरा में 75.75 तो 🛑 भिलाई नगर में सबसे कम 63.32 और वैशाली नगर में 65.1 फीसदी मतदान

दुर्ग लोकसभा चुनाव 🟠 पाटन में सर्वाधिक 80.8, बेमेतरा में 75.75 तो 🛑 भिलाई नगर में सबसे कम 63.32 और वैशाली नगर में 65.1 फीसदी मतदान


भिलाई नगर, 7 मई। आज मतदान शुरू होने के ठीक पहले मौसम ने करवट बदली और सूर्य देवता की तपिश को बारिश ने कम जरूर कर दिया लेकिन दुर्ग लोकसभा के सभी क्षेत्र के मतदाता मौसम का फायदा नहीं उठा सके।
आपको बता दें कि दुर्ग लोकसभा के लिए पाटन विधानसभा में सर्वाधिक 80.8 फीसदी लोगों ने मतदान में भाग लेकर सबसे अधिक मतदान का ओहदा हासिल कर लिया है वहीं बेमेतरा विधानसभा में 75.75 फीसदी लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया है। सर्वाधिक मतदान के तीसरे पायदान पर साजा रहा जहां 75.12 प्रतिशत मतदान हुआ है। चौथे नंबर पर अहिवारा विधानसभा में 74.76, दुर्ग ग्रामीण 74.3, नवागांव 70.83, दुर्ग शहर 68.98, वैशाली नगर 65.1 तथा सबसे अंतिम पायदान पर भिलाई नगर में 63.32 फीसदी मतदान हुआ है। दुर्ग लोकसभा का ओवरऑल मतदान प्रतिशत 72.29 रहा है।