गुरुद्वारे के पास देर रात्रि खेल रहे थे जुआ, खुर्सीपार पुलिस ने धर दबोचा, 6 जुआरियों से रकम 14 हजार जप्त

गुरुद्वारे के पास देर रात्रि खेल रहे थे जुआ, खुर्सीपार पुलिस ने धर दबोचा, 6 जुआरियों से रकम 14 हजार जप्त


गुरुद्वारे के पास देर रात्रि खेल रहे थे जुआ, खुर्सीपार पुलिस ने धर दबोचा, 6 जुआरियों से रकम 14 हजार जप्त

भिलाई नगर 28 अगस्त । खुर्सीपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीती रात्रि 10:30 बजे गुरुद्वारे के पास जुआ खेल रहे थे आरोपियों को पुलिस द्वारा धर दबोचा गया आरोपियों के पास से ₹14840 नगद जप्त किए गए ।

खुर्सीपार पुलिस ने बताया कि खुर्सीपार क्षेत्र में पेट्रोलिंग दौरान अंडा चौक में मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि गुरूद्वारा के पास खुर्सीपार में कुछ लोग बैठ कर आम जगह पर 52 पत्ती तास से रूपयो का दांव लगाकर हार जीत का जुआ खेल रहे है।  बताये स्थान पर घेराबंदी कर जुआडियान सत्यप्रकाश पिता विश्वनाथ चौधरी उम्र 33 साल पता दुर्गा मंदिर के पास खुर्सीपार, अरविंद जायसवाल पिता रामआचल उम्र 45 साल पता पावरहाउस सपना टकिज के पीछे छावनी, उमेश कुमार पिता रामसन उम्र 39 साल पता गुरूद्वारा के पास खुर्सीपार ,लक्ष्मीपति राजु पिता लक्ष्मीपति रमना उम्र 52 साल पता क्वा0नं0 1/बी सडक 05 सेक्टर 04 हुकुमचंद पिता श्रीलक्ष्मी जाति मल्लाह पता क्वा0 नं0 9/एच सडक 03 भिलाई, मायानाथ पिता सरपत उम्र 62 साल पता हनुमान मंदिर के पास अंडा चौक खुर्सीपार को रूपयो का हार जीत का जुआ खेलते हुये रंगे हाथ पडका गया । जिनके पास व फड से जुमला नगदी रकम 14,840 रुपए जप्त किए गए । जुआडियानो के खिलाफ  धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।